Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

Beauty Tips in Hindi:( बेदाग और निखरी त्वचा पाए )

आज के दौर में खूबसूरत चेहरा किसको नहीं चाहिए। हर कोई निखरी बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पर इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में बेदाग खूबसूरत रह पाना थोड़ा मुश्किल सा हो गया है। और धूल-मिट्टी, प्रदुषण से चेहरे पर कालापन ,झुर्रिया, दाग, मुहाँसे होना आम बात है। तो इसके लिए हमें कुछ न कुछ   Gharelu Upaye  करना चाहिए जिससे की हमारे चेहरे की ख़बसूरती बने रहे। आइये कुछ उपाए बताते है जो की आपके लिए काफी लाभदायक होंगे।  कच्चा आलू:- कच्चा आलू थोड़ा पीस कर स्र्कब की तरह पुरे चेहरे पर लगाए। और हल्के-हल्के हाथो से मसाज करे फिर उसे लगा रहने दे। फिर साफ़ पानी से धोले। इसके बाद अगले दिन कच्चा दूध लगाए। कच्चे आलू से हमारे चेहरे से कालापन जल्द ही दूर हो जाता है दाग गायब होने लगते है।  नारियल पानी:- नारियल पानी चेहरे के दाग, कालापन , के लिए काफी कारगर है। नारियल के पानी में केराटिन होता है जो चेहरे की ऊपरी त्वचा को हटा कर नई त्वचा विकसित करता है नारियल पानी में थोड़ा शहद डाल कर आइस ट्रे में डाल कर फ्रीज में रख दे। और उसको जमा दे फिर रोज सुबह एक टुकड़ा निकल कर हल्के हाथों से चेहरे पर मले फिर 10 मिनट बाद चे