Skip to main content

वज़न बढ़ाये तेजी से ( weight gain)

जि तरह मोटापा और बड़ा हुआ शरीर बड़ी समस्या है उसी तरह कम वज़न भी बहुत लोगो की समस्या है। जिससे की लोग उनका मजाक बनाते है। लेकिन इन सब से घबराये नहीं कुछ gharelu tips से हम आसानी वज़न बड़ा सकते है। 

वज़न बढ़ाने के लिए:-
आलू 
आलू को नियमित डाइट में शामिल करें।आलू में कार्बोहाइड्रेट और कॉम्प्लेक्स शुगर होता है जो की वज़न बढ़ाने में मदद करता है। आप आलू को उबाल कर या कम तला हुआ खा सकते है। 

घी 
घी खाने से आपका वज़न बढ़ेगा। क्यूँँकि इसमें कैलोरी अच्छी मात्रा में होती है। घी आप खाने में रोज इस्तेमाल करें।
इसे आप रोटी पर लगा कर भी खा सकते है। ये आप ध्यान रखे की घी की मात्रा ज़्यादा न हो। रोज थोड़ा - थोड़ा अपने खाने में इस्तेमाल करें।

अंडा 
अंडा को कौन नहीं जानता, अंडे में फेट और कैलोरी काफी मात्रा में होता है। जो की हमारा वजन बढ़ाने में काफी मदद करता है। रोज अपने खाने में अंडे को शामिल करें। और कच्चा अंडा भूल कर भी न खाए। अंडे को उबला हुआ या हल्का फ़ाई करके खाए। और साथ ही साथ दूध का भी सेवन करें अंडे के साथ जिससे की आपका वज़न तेजी से बढ़ेगा।

केला
वज़न बढ़ाने के लिये केले को सबसे अच्छा आहार बताया जाता है। केले में भरपूर मात्रा में कैलोरी होती है जो की हमारे वज़न को बढ़ाने में काफी मदद करती है। केले को रोज सुबह दूध के साथ खाए या फिर दूध के साथ आपको अच्छा नहीं लगता है तो आप बिना दूध के साथ भी खा सकते है। इसके आलावा आप केले का शेक भी बना के पी सकते है। केले हमारे शरीर को काफी एनर्जी देता है। 

पीनट बटर
पीनट बटर यानी मूंगफली के मक्खन से भी वज़न बढ़ाया जाता है की क्योंकि इसमें हाई कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट होता है जो वज़न बढ़ाने में सहयाेग करते है बटर आप ब्रेड पर लगा के या रोटी में लगा के भी खा सकते है। बटर से आपका वजन तेजी से बढ़ेगा।

चना, खजूर, अनार
चना और खजूर साथ खाने से वजन तेजी से बढ़ने लगता है।चने में प्रोटीन होता है जो की हमारे शरीर के लिए बहुत जरुरी है। और साथ ही साथ आप अनार का जूस बना के भी पिये इससे आपका ब्लड भी साफ होगा। और पेट भी ठीक रहेगा। 
पर्याप्त नींद
पर्याप्त नींद लेना वज़न बढ़ाने के लिए बहुत जरुरी है क्योंकि जब तक आप आराम नहीं करेंगे पूरे तरीके से जब तक आपका वज़न नहीं बढ़ेगा। इसलिए हमको कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लेना चाहिए। आप को जितना लगे खाए फिर आराम करे आराम करने से कैलोरी हमारे शरीर में फेट के रूप में इक्क्ठा होगी और हम मोटे होने लगेंगे। पर ध्यान रहे की ज्यादा खाने की आदत न डाले जिससे की आप ज्यादा मोटे ही जाए।

मोटा होने के लिए न करे
मोटा होने के लिए कई लोग जंक फूड ज्यादा मात्रा में खाते है।जो की सही नहीं है क्योंकि ये हमें फायदा पहुचाने के वजाय नुकसान पहुचाते है। जो की बीमारियों को न्योता देते है। और न ही कोई दवाइयां खाए क्योंकि ये जब तो आपका weight बड़ा देगी पर फ्यूचर में आपके शरीर को काफी नुकसान होगा।

आप इन सब चीजो के इस्तेमाल से भी कोई फायदा नहीं हो रहा है तो जबरदस्ती न करे। क्योंकि कुछ लोगो में जेनेटिक प्रोब्लम भी होती है जिनके कारण व मोटे या पतले नहीं हो पाते है जितना भी खा ले तो भी, इसलिए आप फिर अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है।




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Khansi Or Jukam Se Rahat Paye ( खांसी-जुकाम से है परेशान )

     खांसी-जुकाम हर बदलते मौसम के साथ आने वाली समस्या है। खांसी बैक्टीरियल या वायरल इन्फेक्शन,          ऐलर्जी, साइनस इन्फेक्शन या ठंड के कारण हो सकती है लेकिन हमारे देश में हर परेशानी के लिए लोग            डॉक्टरों  के पास नहीं जाते। हमारी ही किचन में कई ऐसे घरेलु नुस्खे छिपे होते हैं जिनसे खांसी-जुकाम जैसी        छोटी-मोटी  बीमारियां फुर्र हो जाती हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं :-

Weight Loss कैसे तेजी से घटाए अपना वज़न......?

  कैसे तेजी से घटाए अपना वज़न......? W ight loss वज़न कम करना ऐसा Topic है। जिसके बारे में किसी से भी जितनी बात की जाए उतनी कम है। क्यूँँकि हर कोई व्यक्ति इसके बारे में कुछ न कुछ जानकारी दे ही देता है। पर आपको किसी की बातों से फायदा हुआ है। क्या सोचने लगे...! वजन कम करने की मशीन जरूर खरीदे।  Click  weight lifting    weightloss  वजन बढ़ने का सीधा सा विज्ञान है। यदि आप खाने-पीने में जितनी calories ले रहे है। और उतनी burn नहीं करेंगे तो आपका weight बढ़ना तय है। क्यूँँकि बची हुई calories हमारे शरीर में fat के रूप में इक़ट्ठा हो जाती है। पर आपको weight loss करने से पहले ये जानना जरूरी है की आपका weight आपकी hight के अनुसार सही है या नहीं।  सुबह उठने के बाद:- अपने दिन की शुरुआत हमेशा २ गिलास गुनगुने पानी पी कर करे। गुनगुने पानी से हमें कब्ज की समस्या नहीं होगी और साथ ही साथ हमारा पेट भी स्वस्थ रहेगा,साथ ही हमारे शरीर से विषैले तत्व व टॉक्सिन बहार निकलेंगे, जिससे हमारे शरीर का मोटापा कम करने में सहायता मिलेगी।  सुबह का नास्ता :- आपको अपने नास्ते में केवल २५० के अंदर आने वाली कैलोरी का ही चयन कर

मोटापा कैसे कम करें.....? ( HOW TO REDUCE OBESITY.....? )

मो टापा क्या है....? ( What is Obesity ...? ) W hen a person's body weight increases than normal is called   obesity.The amount of calories you eat each day.when your body is   not able to spend so much each day, the extra calorie stomach in   your body begins to accumulate, leading to weight gain. WEIGHT LOSS मोटे होने का करण ( Obesity Cause ) The amount of fat in the body of people who sleep or rest after a meal is gradually increased. He as well as misfood turn out to grow fat.Some people prefer to eat outher food more this much Fried more roast that their body Increases the fat.   वजन कम करने के घरेलू नुस्खे...( Home Remedies For Obesity Weight Loss )... वजन कम करने के लिए करें अदरक और शहद का प्रयोग ( Use ginger and honey to lose weight ) 30 ml of ginger juice mixed with two tablespoons of honey burns extra fat by increasing body metabolism. ginger also eliminates our appetite more problem.Ginger also corrects our digestion.Take care to do this in the morning on an empty stoma