आप सभी जानते हैं की घर में ही छोटी-मोटी स्वस्थ सम्बन्धी समस्याओ का इलाज हमारे दादी माँ के बताये हुआ नुस्खे से मिल जाता है और जो की काफी लाभदायक है। तो आइये कुछ दादी माँ के नुस्खे के बारे में जानते है।
2.दाँत दर्द पीसी हुई हल्दी व सेंधा नमक पीसा हुआ ले और दोनों को सरसो के तेल में मिला कर सुबह-शाम मंजन करे जिससे की दांतो के दर्द में काफी राहत मिलती है।
3.बच्चो के पेट के कीड़े बच्चो के पेट में अक्सर कीड़े हो जाते है जिससे उनका पेट काफी दर्द होता है उसके लिए हमें प्याज का रस सुबह-शाम हल्का गर्म करके १ तोला बच्चे को पिलाने से कीड़े जल्द ही मर जाते है
4.बच्चो को उल्टी दस्त पके हुआ अनार का रस निकाले और उसे थोड़ा गर्म करके सुबह-शाम बच्चे को १-१ चम्मच पिलाये जिससे की उल्टी दस्त में राहत मितली है।
5.कब्ज दूर करने के लिए १ नीम्बू ले और उसे एक गिलास पानी में डाले और साथ ही थोड़ी शक्कर और नाममात्र काला नमक मिला कर पिने से कब्ज में राहत मिलती है।
9. उदर विकार
1.कान दर्द प्याज पीसकर कर उस प्याज को कपडे में छान ले और उससे हल्का गर्म कर ले और फिर उस रस की ३-४ बून्द कान में डाले जिससे की कान के दर्द में काफी फायदा होता है
2.दाँत दर्द पीसी हुई हल्दी व सेंधा नमक पीसा हुआ ले और दोनों को सरसो के तेल में मिला कर सुबह-शाम मंजन करे जिससे की दांतो के दर्द में काफी राहत मिलती है।
3.बच्चो के पेट के कीड़े बच्चो के पेट में अक्सर कीड़े हो जाते है जिससे उनका पेट काफी दर्द होता है उसके लिए हमें प्याज का रस सुबह-शाम हल्का गर्म करके १ तोला बच्चे को पिलाने से कीड़े जल्द ही मर जाते है
4.बच्चो को उल्टी दस्त पके हुआ अनार का रस निकाले और उसे थोड़ा गर्म करके सुबह-शाम बच्चे को १-१ चम्मच पिलाये जिससे की उल्टी दस्त में राहत मितली है।
5.कब्ज दूर करने के लिए १ नीम्बू ले और उसे एक गिलास पानी में डाले और साथ ही थोड़ी शक्कर और नाममात्र काला नमक मिला कर पिने से कब्ज में राहत मिलती है।
शरीर के किसी स्थान पर जल जाने पर उस स्थान पर कच्चा आलू पीस कर उस स्थान पर लगाना चाहिए जिससे काफी राहत मिलती है।
7. कान में फुंसी
लहसुन की छिली हुई कलियों को सरसो के तेल में पकाकर उस तेल की २-२ बून्द सुबह-शाम कान में डाले जिससे फुंसी बैठ जाती है और कान के दर्द में राहत मिलती है।
8. कुकुर खांसी
फिटकरी को तवे पर भून ले और उसे महीन पीस ले। तत्पश्चात ३ रत्ती फिटकरी के चूर्ण में १ संभाग चीनी मिला कर सुबह-शाम सेवन करने से खांसी ठीक हो जाती है।
Add caption |
9. उदर विकार
कालीमिर्च,सेंधा नमक ,अजवाइन इन सब को मिलकर कर पीस ले। और ये सब सामग्री बराबर मात्रा में होना चाहिए। इस चूर्ण को रात को सोने से पहले हल्के गर्म पानी के साथ ले। जिससे उदर विकार में राहत मिलती है
10. मोटापा दूर करे
मोटापा दूर करने के लिए १ नीम्बू ले और उसे हल्के गर्म पानी में मिलाकर और उसमे १ चम्मच शहद मिला कर रोज सुबह खली पेट पीना चहिये जिससे मोटापा जल्दी ख़तम हो जाता है
Waoo
ReplyDelete