गर्मी के मौसम में हमें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे:- घमोरिया, जी-मचलाना ,घबराहट
सरदर्द , आदि। इससे राहत पाने के लिए हमें खान पान का ध्यान रखना चाहिए बाहर निकलते समय मुँह पर
कपड़ा बांध कर निकलना चाहिए।
- गर्मी से बचने के घरेलु उपाय :-
- पानी अधिक से अधिक पीए।
- खाने में मसाले वाली चीज न खाये ,ठंडी चीज खाये।
- खाने में रोज प्याज का सेवन करे जिससे गर्मी में राहत मिलती है
- गर्मी में ज्यादा हरी सब्जिया खाये जिससे की पानी की कमी न हो।
- गर्मी के दिनों में बासा खाना खाने से बचे।
- गर्मी में हमेशा कही बाहर जाते समय सर पर कपडा ढक कर जाये। जिससे की गर्मी से बचा जा सके।
- गर्मी के दिनों में जिसको लू लग गई हो तो उसके हाथ ,पैर के तलवे पर प्याज का रस लगा कर रगड़े।
- नीम्बू , तरबूज ,खीरा ,अंगूर ,आदि पानी वाले फल जरूर खाये और ज्यादा से ज्यादा पानी पीए।
- आज के लिए इतना ही ,कल फिर मिलेंगे कुछ नए नुस्खे के साथ आप रहिये हमारे साथ जुड़े. जिससे की आपको हर चीज की जानकारी मिलते रहे। ध्न्यवाद
Comments
Post a Comment