Skip to main content

फेफड़ों को स्वस्थ कैसे रखे।( How To Keep Lungs Healthy )

प सभी जानते है की कोरोना महामारी का खोफ लोगो के मन से कम नहीं हो पा रहा है और यहाँ महामारी तेजी से फेल रही ये हमारे फेफड़ों पर सीधा असर कर रही है। जिसके चलते हमें सांस लेने में दिक्कत होती है और फिर हमारी मौत हो जाती है। इसलिए हमें हमारे फेफड़ों को स्वस्थ बनाना होगा ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए। 

हमें अपने फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम और इसे स्वस्थ रखने वाले आहार का सेवन करना चाहिए। इसके लिए आपको पता होना चाहिए की कौनसा आहार हमारे लिए जरुरी है। 


कॉफी
कॉफी के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है की आप कॉफी पीके भी अपने फेफड़ों का ध्यान रख सकते है। इसमें कैफीन की मात्रा होती है व साथ ही पॉलीफेनोल , जो एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा स्त्रोत भी है। जो की हमारे फेफड़ों को स्वस्थ रखेगा।


अखरोट
अखरोट के सेवन से हमारा दिमाग तेज और स्वस्थ बना रहता है। और साथ ही साथ हमारी स्मरण शक्ति का विकास भी करता है। अखरोट श्वास समस्याए व् अस्थमा जैसे बीमारियों से हमारी रक्षा करता है। और हमारे फेफड़ों को स्वस्थ रखता है। इसलिए आप अखरोट सेवन करना शुरू करे।


ब्रोकली 
ब्रोकली में विटामिन सी पाया जाता है। कैरोटेनॉयड्स, फोलेट और फाइटोकेमिकल्स आदि होते है जो फेफड़ों में उपस्थित हानिकारक पदार्थो से लड़ते है। और हमारे शरीर को स्वस्थ रखते है। इससे हमारे फेफड़े भी पूरी तरह से स्वस्थ रहते है।


टमाटर 
टमाटर तो सभी खाते है। और टमाटर हमारे शरीर में पानी की कमी को भी पूरा करता है और साथ ही हमें स्वस्थ रखता है। और साथ ही साथ हमारे फेफड़ों के लिए भी टमाटर बहुत ही उपयोगी है। टमाटर में लाइकोपीन नामक तत्व पाया जाता है जो की एक प्रकार का कैरोटीनॉयड एंटीऑक्सीडेंट है जो की आपके फेफड़ों को पूरी तरह से स्वस्थ रखने का काम करता है। और हमारी त्वचा को स्वस्थ रखता है जिससे हमारी त्वचा गोरी व मुलायम बनी रहती है।
 

हल्दी
किसी भी संक्रमण व वायरस में हल्दी का प्रयोग आपको स्वस्थ करने में मदद करेगा। हल्दी आपकी रोग प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाती है। व संक्रमण को रोकने में मदद करती है। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट होते है। जो हमारे फेफड़ों को स्वस्थ रखते है।






















Comments

Popular posts from this blog

वज़न बढ़ाये तेजी से ( weight gain)

जि स तरह मोटापा और बड़ा हुआ शरीर बड़ी समस्या है उसी तरह कम वज़न भी बहुत लोगो की समस्या है। जिससे की लोग उनका मजाक बनाते है। लेकिन इन सब से घबराये नहीं कुछ gharelu tips से हम आसानी वज़न बड़ा सकते है।  वज़न बढ़ाने के लिए:- आलू   आलू को नियमित डाइट में शामिल करें।आलू में कार्बोहाइड्रेट और कॉम्प्लेक्स शुगर होता है जो की वज़न बढ़ाने में मदद करता है। आप आलू को उबाल कर या कम तला हुआ खा सकते है।  घी  घी खाने से आपका वज़न बढ़ेगा। क्यूँँकि इसमें कैलोरी अच्छी मात्रा में होती है। घी आप खाने में रोज इस्तेमाल करें। इसे आप रोटी पर लगा कर भी खा सकते है। ये आप ध्यान रखे की घी की मात्रा ज़्यादा न हो। रोज थोड़ा - थोड़ा अपने खाने में इस्तेमाल करें। अंडा   अंडा को कौन नहीं जानता, अंडे में फेट और कैलोरी काफी मात्रा में होता है। जो की हमारा वजन बढ़ाने में काफी मदद करता है। रोज अपने खाने में अंडे को शामिल करें। और कच्चा अंडा भूल कर भी न खाए। अंडे को उबला हुआ या हल्का फ़ाई करके खाए। और साथ ही साथ दूध का भी सेवन करें अंडे के साथ जिससे की आपका वज़न तेजी से बढ़ेगा। ...

Daalchini ke Fayde मसाला ही नहीं औषधि भी है दालचीनी, कुछ ही दिनों में करती हैं वेट कंट्रोल

दालचीनी केवल एक मसाला ही नहीं एक रामबाण औषधि भी है। और ये बात सभी काफी अच्छे से जानते होंगे। खाने में स्‍वाद बढ़ाने के साथ-साथ यह आपके सर्दी जुकाम से लेकर वजन को कम करने और डायबिटीज से लेकर कैंसर से बचाव में हेल्‍प करता है। स्‍वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्‍सालय योग एवं अनुसंधान केन्‍द्र के नेचुरोपैथ डॉक्‍टर प्रमोद बाजपाई (RMO) के अनुसार, ''इसमें ऐसे शक्तिशाली polyphenol एंटी-ऑक्‍सीडेंट मौजूद होते है जो ब्लड में शुगर लेवल को कंट्रोल करते है। साथ ही इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी सेहत के लिए अमृत के सामान है जो आपको हेल्‍दी रखने में हेल्‍प करते हैं।'और दालचीनी के इस्तेमाल से हम मोटापा भी कम कर सकते है। और स्वस्थ रह सकते है। इसी के विषय में हम आज आपको कुछ बतायेगे । वजन कम करे   Brand: skylifeherbs  दालचीनी से मोटापा कम करे  आज कल के लाइफ स्टाइल भरी दुनिया में हर कोई (Feet) दिखने की होड़ में लगा है और शरीर में कोलेस्ट्ररॉल बढ़ जाने से हमारे शरीर में चर्बी बढ़ने लगती है। जिसे हम मोटापा भी कहते है। अगर आप दालचीनी के साथ शहद मिलाकर सेवन करते है तो आप अपने शरीर में केलोस...

Weight Loss कैसे तेजी से घटाए अपना वज़न......?

  कैसे तेजी से घटाए अपना वज़न......? W ight loss वज़न कम करना ऐसा Topic है। जिसके बारे में किसी से भी जितनी बात की जाए उतनी कम है। क्यूँँकि हर कोई व्यक्ति इसके बारे में कुछ न कुछ जानकारी दे ही देता है। पर आपको किसी की बातों से फायदा हुआ है। क्या सोचने लगे...! वजन कम करने की मशीन जरूर खरीदे।  Click  weight lifting    weightloss  वजन बढ़ने का सीधा सा विज्ञान है। यदि आप खाने-पीने में जितनी calories ले रहे है। और उतनी burn नहीं करेंगे तो आपका weight बढ़ना तय है। क्यूँँकि बची हुई calories हमारे शरीर में fat के रूप में इक़ट्ठा हो जाती है। पर आपको weight loss करने से पहले ये जानना जरूरी है की आपका weight आपकी hight के अनुसार सही है या नहीं।  सुबह उठने के बाद:- अपने दिन की शुरुआत हमेशा २ गिलास गुनगुने पानी पी कर करे। गुनगुने पानी से हमें कब्ज की समस्या नहीं होगी और साथ ही साथ हमारा पेट भी स्वस्थ रहेगा,साथ ही हमारे शरीर से विषैले तत्व व टॉक्सिन बहार निकलेंगे, जिससे हमारे शरीर का मोटापा कम करने में सहायता मिलेगी।  सुबह का नास्ता :- आपको अपने नास्ते में केवल २...