Skip to main content

Aloe Vera Or Haldi (हर किसी की स्किन के लिए अच्‍छा नहीं होता है एलोवेरा और हल्‍दी)

अपनी सुंदरता निखारे के लिए ज्यादातर लोग घरेलु आइडियाज  का सहारा लेते है। जैसे:- नीम्बू ,दही,एलोवेरा, हल्दी आदि। आप सब यहाँ जरूर जानते होंगे की सब की त्वचा एक जैसी नहीं होती है। किसी की ऑयली त्वचा तो किसी की ड्राय होती है। यहाँ जरुरी नहीं है की जो दुसरो की त्वचा के लिए फायदेमंद हो और वही आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद हो। क्योकि सभी त्वचा अलग-अलग होती है। आइये कुछ इन्ही बातो पर बाते करते है और इन्हे अच्छे से समझते है। 

नीम्बू से ड्राई त्वचा पर जलन:-
नीम्बू का इस्तेमाल किचन के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता में काफी होता है। और काफी लोग चेहरे की टेनिंग को दूर करने के लिए नीम्बू का इस्तेमाल करते हैं। पर किसी-किसी पर ये उपाय उल्टा पड़ जाता है। क्योकि नीम्बू अम्लीय होता है। और ये ऑयली त्वचा और नार्मल त्वचा वालो को कोई प्रॉब्लम नहीं करता पड़ ड्राई त्वचा वालो को नुकसान पहुंचाता है। और चेहरे पर जलन पैदा करता है। जिससे की त्वचा पर कालापन आ जाता है। इसलिए ड्राई त्वचा वाले लोगो को नीम्बू के इस्तेमाल से बचना चाहिए।  

हल्दी लगाना अच्छा है या नहीं। .?
हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है जो हमारी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। पर ये हर किसी की त्वचा पर अलग-अलग प्रभाव डालती है। किसी की त्वचा पर हल्दी के इस्तेमाल से कालापन आता है तो किसी की त्वचा पर खुजली-लालिमा जैसे लक्षण हो जाते है। ऑयली त्वचा के लिए हल्दी नुकसान नहीं करती है पर ड्राई त्वचा के लिए ये समस्या उत्पन करती है। इसलिए हल्दी का इस्तेमाल अपनी त्वचा के अनुसार ही करे। 

एलोवेरा का इस्तेमाल:-
एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। ये आप सभी जानते है। पर बहुत से लोग सीधे एलोवेरा को पौधे से तोड़ कर लगा लेते है अगर आप भी ऐसा करते है तो आपको सावधानी बरतना जरुरी है क्योकि एलोवेरा की कई तरह की किस्मे होती है। जो कुछ ही त्वचा के लिए अच्छी होती है। यहाँ कह पाना मुकिल है की घर पर लगाया हुआ पौधा आपकी त्वचा के लिए अच्छा है या नहीं ? इसलिए एलोवेरा लगते समय उसके बारे में पहले जान ले फिर उसके बाद ही लगाए। ताकि आपको किसी तरह की परेशानी  सामना न करना पड़े। पाए ग्लो त्वचा.....
glow skin










Comments

Popular posts from this blog

वज़न बढ़ाये तेजी से ( weight gain)

जि स तरह मोटापा और बड़ा हुआ शरीर बड़ी समस्या है उसी तरह कम वज़न भी बहुत लोगो की समस्या है। जिससे की लोग उनका मजाक बनाते है। लेकिन इन सब से घबराये नहीं कुछ gharelu tips से हम आसानी वज़न बड़ा सकते है।  वज़न बढ़ाने के लिए:- आलू   आलू को नियमित डाइट में शामिल करें।आलू में कार्बोहाइड्रेट और कॉम्प्लेक्स शुगर होता है जो की वज़न बढ़ाने में मदद करता है। आप आलू को उबाल कर या कम तला हुआ खा सकते है।  घी  घी खाने से आपका वज़न बढ़ेगा। क्यूँँकि इसमें कैलोरी अच्छी मात्रा में होती है। घी आप खाने में रोज इस्तेमाल करें। इसे आप रोटी पर लगा कर भी खा सकते है। ये आप ध्यान रखे की घी की मात्रा ज़्यादा न हो। रोज थोड़ा - थोड़ा अपने खाने में इस्तेमाल करें। अंडा   अंडा को कौन नहीं जानता, अंडे में फेट और कैलोरी काफी मात्रा में होता है। जो की हमारा वजन बढ़ाने में काफी मदद करता है। रोज अपने खाने में अंडे को शामिल करें। और कच्चा अंडा भूल कर भी न खाए। अंडे को उबला हुआ या हल्का फ़ाई करके खाए। और साथ ही साथ दूध का भी सेवन करें अंडे के साथ जिससे की आपका वज़न तेजी से बढ़ेगा। ...

Weight Loss कैसे तेजी से घटाए अपना वज़न......?

  कैसे तेजी से घटाए अपना वज़न......? W ight loss वज़न कम करना ऐसा Topic है। जिसके बारे में किसी से भी जितनी बात की जाए उतनी कम है। क्यूँँकि हर कोई व्यक्ति इसके बारे में कुछ न कुछ जानकारी दे ही देता है। पर आपको किसी की बातों से फायदा हुआ है। क्या सोचने लगे...! वजन कम करने की मशीन जरूर खरीदे।  Click  weight lifting    weightloss  वजन बढ़ने का सीधा सा विज्ञान है। यदि आप खाने-पीने में जितनी calories ले रहे है। और उतनी burn नहीं करेंगे तो आपका weight बढ़ना तय है। क्यूँँकि बची हुई calories हमारे शरीर में fat के रूप में इक़ट्ठा हो जाती है। पर आपको weight loss करने से पहले ये जानना जरूरी है की आपका weight आपकी hight के अनुसार सही है या नहीं।  सुबह उठने के बाद:- अपने दिन की शुरुआत हमेशा २ गिलास गुनगुने पानी पी कर करे। गुनगुने पानी से हमें कब्ज की समस्या नहीं होगी और साथ ही साथ हमारा पेट भी स्वस्थ रहेगा,साथ ही हमारे शरीर से विषैले तत्व व टॉक्सिन बहार निकलेंगे, जिससे हमारे शरीर का मोटापा कम करने में सहायता मिलेगी।  सुबह का नास्ता :- आपको अपने नास्ते में केवल २...

How To Use Maida Or Refined Flour To Get Glowing Skin (ग्‍लोइंग और फ्लॉलेस त्‍वचा के लिए लगाएं मैदे से बनें ये 3 फेस फैक)

मैदे से बनी मिठाईया ,नमकीन पकवान तो आपने खाये ही होंगे। और आप ये भी जानते है की मैदा ज्यादा मात्रा में खाना हमारे लिए हानिकारक होता है पर ये आप जानते है की मैदा हमारे चेहरे के लिए कितना लाभदायक है।  मैदे से हमारी त्वचा निखरने लगती है। आइये बताते है कैसे ? मैदा और दही:- मैदा और दही का इस्तेमाल करके आज हम (FACE PACK ) बनायेगे। जिससे हमारी त्वचा निखरने लगेगी। दही में लेक्टिक एसिड होता है जिससे हमारे चेहरे  टेनिंग को दूर करता है और (DARKNESS ) को दूर करता है। आइये अब फेस पैक तैयार करते है। सामग्री:-   २ चम्मच मैदा ,२ चम्मच दही और १ चम्मच गुलाबजल। विधि:- मैदा ,दही और गुलाबजल इन सभी को मिला ले और १ घंटे के लिए फिज़ में रख दे या फिर रात को  सोने से पहले ये पेस्ट बना के रात भर रख दे और फिर सुबह इस पेस्ट को अच्छे से पुरे चेहरे पर लगाए।  इससे चेहरे पर ग्लो आने लगेगा। इससे हफ्ते में ३-४ बार करे। मैदा और एलोवेरा जेल:- मैदा और एलोवेरा जेल से चेहरे पर नूर लाना बहुत ही आसान है। एलोवेरा जेल हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। विधि :- मैद...