अपनी सुंदरता निखारे के लिए ज्यादातर लोग घरेलु आइडियाज का सहारा लेते है। जैसे:- नीम्बू ,दही,एलोवेरा, हल्दी आदि। आप सब यहाँ जरूर जानते होंगे की सब की त्वचा एक जैसी नहीं होती है। किसी की ऑयली त्वचा तो किसी की ड्राय होती है। यहाँ जरुरी नहीं है की जो दुसरो की त्वचा के लिए फायदेमंद हो और वही आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद हो। क्योकि सभी त्वचा अलग-अलग होती है। आइये कुछ इन्ही बातो पर बाते करते है और इन्हे अच्छे से समझते है।
नीम्बू से ड्राई त्वचा पर जलन:-
नीम्बू का इस्तेमाल किचन के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता में काफी होता है। और काफी लोग चेहरे की टेनिंग को दूर करने के लिए नीम्बू का इस्तेमाल करते हैं। पर किसी-किसी पर ये उपाय उल्टा पड़ जाता है। क्योकि नीम्बू अम्लीय होता है। और ये ऑयली त्वचा और नार्मल त्वचा वालो को कोई प्रॉब्लम नहीं करता पड़ ड्राई त्वचा वालो को नुकसान पहुंचाता है। और चेहरे पर जलन पैदा करता है। जिससे की त्वचा पर कालापन आ जाता है। इसलिए ड्राई त्वचा वाले लोगो को नीम्बू के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
हल्दी लगाना अच्छा है या नहीं। .?
हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है जो हमारी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। पर ये हर किसी की त्वचा पर अलग-अलग प्रभाव डालती है। किसी की त्वचा पर हल्दी के इस्तेमाल से कालापन आता है तो किसी की त्वचा पर खुजली-लालिमा जैसे लक्षण हो जाते है। ऑयली त्वचा के लिए हल्दी नुकसान नहीं करती है पर ड्राई त्वचा के लिए ये समस्या उत्पन करती है। इसलिए हल्दी का इस्तेमाल अपनी त्वचा के अनुसार ही करे।
एलोवेरा का इस्तेमाल:-
एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। ये आप सभी जानते है। पर बहुत से लोग सीधे एलोवेरा को पौधे से तोड़ कर लगा लेते है अगर आप भी ऐसा करते है तो आपको सावधानी बरतना जरुरी है क्योकि एलोवेरा की कई तरह की किस्मे होती है। जो कुछ ही त्वचा के लिए अच्छी होती है। यहाँ कह पाना मुकिल है की घर पर लगाया हुआ पौधा आपकी त्वचा के लिए अच्छा है या नहीं ? इसलिए एलोवेरा लगते समय उसके बारे में पहले जान ले फिर उसके बाद ही लगाए। ताकि आपको किसी तरह की परेशानी सामना न करना पड़े। पाए ग्लो त्वचा.....
नीम्बू से ड्राई त्वचा पर जलन:-
नीम्बू का इस्तेमाल किचन के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता में काफी होता है। और काफी लोग चेहरे की टेनिंग को दूर करने के लिए नीम्बू का इस्तेमाल करते हैं। पर किसी-किसी पर ये उपाय उल्टा पड़ जाता है। क्योकि नीम्बू अम्लीय होता है। और ये ऑयली त्वचा और नार्मल त्वचा वालो को कोई प्रॉब्लम नहीं करता पड़ ड्राई त्वचा वालो को नुकसान पहुंचाता है। और चेहरे पर जलन पैदा करता है। जिससे की त्वचा पर कालापन आ जाता है। इसलिए ड्राई त्वचा वाले लोगो को नीम्बू के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
हल्दी लगाना अच्छा है या नहीं। .?
हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है जो हमारी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। पर ये हर किसी की त्वचा पर अलग-अलग प्रभाव डालती है। किसी की त्वचा पर हल्दी के इस्तेमाल से कालापन आता है तो किसी की त्वचा पर खुजली-लालिमा जैसे लक्षण हो जाते है। ऑयली त्वचा के लिए हल्दी नुकसान नहीं करती है पर ड्राई त्वचा के लिए ये समस्या उत्पन करती है। इसलिए हल्दी का इस्तेमाल अपनी त्वचा के अनुसार ही करे।
एलोवेरा का इस्तेमाल:-
एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। ये आप सभी जानते है। पर बहुत से लोग सीधे एलोवेरा को पौधे से तोड़ कर लगा लेते है अगर आप भी ऐसा करते है तो आपको सावधानी बरतना जरुरी है क्योकि एलोवेरा की कई तरह की किस्मे होती है। जो कुछ ही त्वचा के लिए अच्छी होती है। यहाँ कह पाना मुकिल है की घर पर लगाया हुआ पौधा आपकी त्वचा के लिए अच्छा है या नहीं ? इसलिए एलोवेरा लगते समय उसके बारे में पहले जान ले फिर उसके बाद ही लगाए। ताकि आपको किसी तरह की परेशानी सामना न करना पड़े। पाए ग्लो त्वचा.....
glow skin |
Comments
Post a Comment