चेहरा Face हमारे जीवन का आइना होता है। और साथ ही हमारा चेहरा साफ़ और बेदाग ,खूबसूरत होगा तो लोगो को और साथ ही साथ खुदको भी काफी आकर्षित करेगा। हमारा चेहरा बचपन में बेदाग ,खूबसूरत होता है और बड़े होते जाते है तो वही चेहरे पर दाग ,कालापन आ जाता है। उससे दूर करने के लिए कुछ घरेलु उपाये करेंगे। आइये : https://ghareluideas.blogspot.com/2020/05/motapa-kese-dur-kare-weight-loss.html
मुल्तानी मिटटी (Multani Mitti)
- मुल्तानी मिटटी का सबसे ज्यादा उपयोग ब्यूटी (Beauty) के कार्य में क्या जाता है मुल्तानी मिटटी २ चम्मच लीजिये और उसमे १ नीम्बू का रस डाल दीजिये और थोड़ा गुलाब जल मिलकर अच्छे से उसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगा ले। और सूखने के बाद उससे साफ़ पानी से धोले , ऐसा आप सप्ताह में २-३ बार करे आपको काफी फायदा होगा।
https://ghareluideas.blogspot.com/ |
गुलाब जल(Gulab Jal)
गुलाब जल से हर कोई परिचित है गुलाब जल का उपयोग तेलिया त्वचा वाले लोगो को ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। और साथ ही गुलाब जल को फेस पैक में मिला कर लगाए और साथ ही फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले भी चेहरे को गुलाब जल से रुई की सहायता से चेहरे पर लगाए। जिससे की चेहरा साफ़ हो सके।
नीम (Neem )
नीम के पेड़ को कौन नहीं जानता और उसके फायदे भी बहुत सारे है। और साथ ही साथ ये हमारे चेहरे के लिए भी काफी लाभदायक है हमें नीम के पत्ते को पीस के उसे चहरे पर लगाना चाहिए और साथ ही साथ नीम के पत्ते का रस निकाल कर पीना चाहिए। जिससे हमारे शरीर का खून साफ़ होता है और चहरे पर भी खूबसूरती आती है।
Comments
Post a Comment