Skip to main content

Hair Care Tips: बहुत झड़ रहे हैं बाल तो अपनाएं ये घरेलू उपचार

गर्मी के मौसम में बालो का झड़ना आम बात है। क्योकि गर्मी में धूल ,पसीने से होने वाली परेशानिया बालो की जड़ो को कमजोर कर देती है। जिससे हमारे बाल टूटने लगते है और बाजार में हेयर फॉल से बचने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट मिलते है जिससे हमारे बालो को काफी नुकसान होता है। बालो की देखभाल कैसे करे उसके लिए हम आपको कुछ घरेलु उपचार बताएंगे। :-
https://medium.com/@baqar.rix
ग्रीन टी :-
ग्रीन टी के फायदे के बारे में हर कोई कुछ न कुछ तो जरूर जनता है। हम भी आपको कुछ ऐसा ही बताने जा रहे है। बालो को  झड़ने से रोकने के लिए हमें 2 ग्रीन टी के बेग लीजिये और उसे थोड़े पानी में डाल कर उबाल लीजिये और उस पानी को ठंडा होने दे फिर उस पानी को अपने पुरे बालो पर लगाए जिससे की आप के पुरे बाल गीले हो जाये। कुछ देर तक उसे लगा रहने दे फिर साफ़ पानी से बालो को धो ले। इससे बालो को पोषक तत्व मिलते है और बाल झड़ना बंद हो जाते है और बालो में चमक रहती है। 

Add captionhttps://ghareluideas.blogspot.com/2020/05/dadi-ma-ke-gharelu-nuskhe.html

करी पत्ता:-

करी पत्तो के बारे में हर कोई महिलाये जानती है। करी पत्तो से आज बालो को मजबूत बनायेगे। थोड़ा करी पत्ता लीजिये और उसे गरी के तेल या नारियल तेल में डाल कर गरम करे। फिर उसे ठंडा होने पर सप्ताह में २ बार अपने बालो की जड़ो तक अच्छे से लगाए और हल्के हाथो से मसाज करे और करी पत्ता रोज अपने खाने में भी इस्तेमाल करे। ऐसा करने से बालो में मजबूती आएगी और बाल सुन्दर दिखेंगे। जिससे की आपकी खूबसूरती भी दिखेगी। 



प्याज का रस:-
प्याज गर्मी के दिनों में हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है जो की हमें लू से बचता है। और साथ-साथ ये हमारे बालो को झड़ने से भी रोकता है वो कैसे ? आइये बताते है। अपने बालो की लम्बाई के हिसाब से २-३ प्याज लीजिये और उस प्याज को मिक्सी में पीसकर रस निकाल लीजिये और उस रस में थोड़ा गुलाबजल और १ चम्मच शहद डाल कर सब को मिला लीजिये और उसे अपने बालो की जड़ो में लगाए और धीरे-धीरे मसाज करे। इसे १ घंटे तक लगा रहने दे फिर शेम्पू से हल्के हाथो से धो ले।  इससे बाल झड़ना बंद हो जायेगे इसे सप्ताह में २ बार करे। 




नीम का तेल:-
नीम के पत्ते लीजिये और इसे नारियल तेल डाल कर उबाल ले और इससे छान ले। इसे ठंडा होने दे फिर रोज रात को सोने से पहले बालो में लगाए और सुबह धो ले। इससे आपके बालो में ठंडापन बना रहेगा गर्मी नहीं होगी जिससे आपके बालो का झड़ना काम होगा। 

















Comments

Popular posts from this blog

How To Use Maida Or Refined Flour To Get Glowing Skin (ग्‍लोइंग और फ्लॉलेस त्‍वचा के लिए लगाएं मैदे से बनें ये 3 फेस फैक)

मैदे से बनी मिठाईया ,नमकीन पकवान तो आपने खाये ही होंगे। और आप ये भी जानते है की मैदा ज्यादा मात्रा में खाना हमारे लिए हानिकारक होता है पर ये आप जानते है की मैदा हमारे चेहरे के लिए कितना लाभदायक है।  मैदे से हमारी त्वचा निखरने लगती है। आइये बताते है कैसे ? मैदा और दही:- मैदा और दही का इस्तेमाल करके आज हम (FACE PACK ) बनायेगे। जिससे हमारी त्वचा निखरने लगेगी। दही में लेक्टिक एसिड होता है जिससे हमारे चेहरे  टेनिंग को दूर करता है और (DARKNESS ) को दूर करता है। आइये अब फेस पैक तैयार करते है। सामग्री:-   २ चम्मच मैदा ,२ चम्मच दही और १ चम्मच गुलाबजल। विधि:- मैदा ,दही और गुलाबजल इन सभी को मिला ले और १ घंटे के लिए फिज़ में रख दे या फिर रात को  सोने से पहले ये पेस्ट बना के रात भर रख दे और फिर सुबह इस पेस्ट को अच्छे से पुरे चेहरे पर लगाए।  इससे चेहरे पर ग्लो आने लगेगा। इससे हफ्ते में ३-४ बार करे। मैदा और एलोवेरा जेल:- मैदा और एलोवेरा जेल से चेहरे पर नूर लाना बहुत ही आसान है। एलोवेरा जेल हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। विधि :- मैद...

Daalchini ke Fayde मसाला ही नहीं औषधि भी है दालचीनी, कुछ ही दिनों में करती हैं वेट कंट्रोल

दालचीनी केवल एक मसाला ही नहीं एक रामबाण औषधि भी है। और ये बात सभी काफी अच्छे से जानते होंगे। खाने में स्‍वाद बढ़ाने के साथ-साथ यह आपके सर्दी जुकाम से लेकर वजन को कम करने और डायबिटीज से लेकर कैंसर से बचाव में हेल्‍प करता है। स्‍वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्‍सालय योग एवं अनुसंधान केन्‍द्र के नेचुरोपैथ डॉक्‍टर प्रमोद बाजपाई (RMO) के अनुसार, ''इसमें ऐसे शक्तिशाली polyphenol एंटी-ऑक्‍सीडेंट मौजूद होते है जो ब्लड में शुगर लेवल को कंट्रोल करते है। साथ ही इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी सेहत के लिए अमृत के सामान है जो आपको हेल्‍दी रखने में हेल्‍प करते हैं।'और दालचीनी के इस्तेमाल से हम मोटापा भी कम कर सकते है। और स्वस्थ रह सकते है। इसी के विषय में हम आज आपको कुछ बतायेगे । वजन कम करे   Brand: skylifeherbs  दालचीनी से मोटापा कम करे  आज कल के लाइफ स्टाइल भरी दुनिया में हर कोई (Feet) दिखने की होड़ में लगा है और शरीर में कोलेस्ट्ररॉल बढ़ जाने से हमारे शरीर में चर्बी बढ़ने लगती है। जिसे हम मोटापा भी कहते है। अगर आप दालचीनी के साथ शहद मिलाकर सेवन करते है तो आप अपने शरीर में केलोस...

वज़न बढ़ाये तेजी से ( weight gain)

जि स तरह मोटापा और बड़ा हुआ शरीर बड़ी समस्या है उसी तरह कम वज़न भी बहुत लोगो की समस्या है। जिससे की लोग उनका मजाक बनाते है। लेकिन इन सब से घबराये नहीं कुछ gharelu tips से हम आसानी वज़न बड़ा सकते है।  वज़न बढ़ाने के लिए:- आलू   आलू को नियमित डाइट में शामिल करें।आलू में कार्बोहाइड्रेट और कॉम्प्लेक्स शुगर होता है जो की वज़न बढ़ाने में मदद करता है। आप आलू को उबाल कर या कम तला हुआ खा सकते है।  घी  घी खाने से आपका वज़न बढ़ेगा। क्यूँँकि इसमें कैलोरी अच्छी मात्रा में होती है। घी आप खाने में रोज इस्तेमाल करें। इसे आप रोटी पर लगा कर भी खा सकते है। ये आप ध्यान रखे की घी की मात्रा ज़्यादा न हो। रोज थोड़ा - थोड़ा अपने खाने में इस्तेमाल करें। अंडा   अंडा को कौन नहीं जानता, अंडे में फेट और कैलोरी काफी मात्रा में होता है। जो की हमारा वजन बढ़ाने में काफी मदद करता है। रोज अपने खाने में अंडे को शामिल करें। और कच्चा अंडा भूल कर भी न खाए। अंडे को उबला हुआ या हल्का फ़ाई करके खाए। और साथ ही साथ दूध का भी सेवन करें अंडे के साथ जिससे की आपका वज़न तेजी से बढ़ेगा। ...