मुँह मे छाले होना बहुत ही आम समस्या है। लेकिन ये छोटी सी समस्या भी खाने-पीने बोलने में काफी तकलीफ दे जाती है। इन तकलीफो से डरे नहीं क्योकि आइये हम आपको कुछ घरेलु आइडिया (gharelu nuskhe) बताते है। gharelu ideas
1. नीम के पत्ते पानी में उबाल ले और उस पानी में लहसुन के रस की 5-6 बून्द डाल कर गरारे करने चाहिए।
2. अमरुद के पत्ते को मुँह में चबाने से भी छालो में काफी राहत मिलती है चबाते समय मुँह में आये हुआ पानी को निकल दे।
3. छाछ से गरारे करने पर भी मुँह के छालो को काफी राहत मिलती है।
4. मुँह के अंदर छाले वाली जगह पर अच्छे से लौंग का तेल लगाना चाहिए। जिससे मुँह के छाले जल्दी ठीक हो जाते है।
5. बबुल की छाल के काढ़े से भी कुल्ला करने से मुँह के छालों को काफी राहत मिलती है।
6. मुँह के छालो के लिए चारोली को मुँह में चबा-चबा कर खाने से भी छालो में राहत मिलती है।
7. मुँह के छालो के लिए हमें नारियल का तेल छालो पर लगाना चाहिए जिससे छाले जल्दी ठीक हो जाते है।
1. Dadi Ma Ke Gharelu Nuskhe (दादी माँ के नुस्खे)
2.Chehre Ke Liye Gharelu Nuskhe(चेहरे के लिए घरेलु नुस्खे )
2.Chehre Ke Liye Gharelu Nuskhe(चेहरे के लिए घरेलु नुस्खे )
3.Khansi Or Jukam Se Rahat Paye ( खांसी-जुकाम से है परेशान )
4.Motapa kese dur kare( पेट की चर्बी हटाये। ) Weight Loss
4.Motapa kese dur kare( पेट की चर्बी हटाये। ) Weight Loss
Comments
Post a Comment