Skip to main content

Daanto Ka Pilapan kaise Dur Kare (दाँतों का पीलापन)




दाँतों का पीलापन दूर करने के लिए नीम काफी फायदेमंद होता है क्योकि नीम नेचुरल एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर है रोजाना नीम से दातून करने से दाँतो में दर्द नहीं होता और साथ ही पीलापन भी दूर होता है।https://ghareluideas.blogspot.com/2020/05/motapa-kese-dur-kare-weight-loss.html


1. तुलसी के पत्तो के द्वारा भी हम दांतो का पीलापन दूर कर सकते है। तुलसी के पत्तो को धुप में सूखा ले और सूखे हुआ पत्तो को पीस कर अपने टूथपेस्ट में मिला कर ब्रश करने से दांतो में चमक आती है। 




2. दांतो के पीलेपन के लिए बेकिंग सोडा भी फायदेमंद है ब्रश करने के बाद थोड़ा बेकिंग सोडा लेकर दांतो को साफ़ करे। इससे दांतो पर जमी पीली परत साफ़ हो जाती है। 

3. संतरे के छिलके और तुलसी के पत्तो को सुखाकर पाउडर बना ले। ब्रश करने के बाद दांतो पर इस चूर्ण से धीरे-धीरे मसाज करे। 

4. नमक और सरसो के तेल को मिलकर दांतो को साफ़ करने से दांतो में चमक आने लगती है 

5.  रोजाना नीम से दातून करने से दाँतो में दर्द नहीं होता और साथ ही पीलापन भी दूर होता है। 








Comments

Popular posts from this blog

Weight Loss कैसे तेजी से घटाए अपना वज़न......?

  कैसे तेजी से घटाए अपना वज़न......? W ight loss वज़न कम करना ऐसा Topic है। जिसके बारे में किसी से भी जितनी बात की जाए उतनी कम है। क्यूँँकि हर कोई व्यक्ति इसके बारे में कुछ न कुछ जानकारी दे ही देता है। पर आपको किसी की बातों से फायदा हुआ है। क्या सोचने लगे...! वजन कम करने की मशीन जरूर खरीदे।  Click  weight lifting    weightloss  वजन बढ़ने का सीधा सा विज्ञान है। यदि आप खाने-पीने में जितनी calories ले रहे है। और उतनी burn नहीं करेंगे तो आपका weight बढ़ना तय है। क्यूँँकि बची हुई calories हमारे शरीर में fat के रूप में इक़ट्ठा हो जाती है। पर आपको weight loss करने से पहले ये जानना जरूरी है की आपका weight आपकी hight के अनुसार सही है या नहीं।  सुबह उठने के बाद:- अपने दिन की शुरुआत हमेशा २ गिलास गुनगुने पानी पी कर करे। गुनगुने पानी से हमें कब्ज की समस्या नहीं होगी और साथ ही साथ हमारा पेट भी स्वस्थ रहेगा,साथ ही हमारे शरीर से विषैले तत्व व टॉक्सिन बहार निकलेंगे, जिससे हमारे शरीर का मोटापा कम करने में सहायता मिलेगी।  सुबह का नास्ता :- आपको अपने नास्ते में केवल २५० के अंदर आने वाली कैलोरी का ही चयन कर

ghamoriya ka ilaj (घमौरियों से परेशान! )

गर्मी के के दिनों मे त्वचा में कही प्रकार की समयस्या होना आम बात है। और सबसे ज्यादा परेशान करने वाली घमौरिया होती है। जो हमें गर्मी के दिनों में होती है और त्वचा में जलन पैदा करती है। उससे कुछ ( gharelu upaye ) करके भी हम आराम पा सकते है तो आइये जानते है कुछ   gharelu nuskhe मुलतानी मिट्टी :- घमौरियों से राहत पाने के लिए थोड़ी मुल्तानी मिट्टी लीजिये जो की बिल्कुल बारीक़ पीसी हुई हो और उसमे थोड़ा सा गुलाब जल डाले और पानी मिलाकर लेप बना ले। और उस लेप को घमौरियों पर लगाए जिससे आपको राहत मिलेगी घमौररिया भी जल्दी ठीक होने लगेगी।  नीम की पत्ती:- नीम की पत्तियॉ को पानी में उबालकर उस पानी से नहाने से फायदा तो होगा ही और साथ ही साथ आपको और भी किसी भी तरह की खुजली की परेशानी भी नहीं होगीं और साथ ही साथ आपकी घमौरिया भी ठीक हो जायेगी और आप अगर नीम की पत्तियों को पीस कर घमौरिया वाली जगह पर लगाओगे तो और जल्द से जल्द आपकी घमौरिया ठीक हो जाएगी।  बर्फ का इस्तेमाल:- बर्फ के इस्तेमाल से भी घमौरियों में राहत पा सकते है। घमौरियों वाली जगहों पर बर्फ के एक टुकड़े को एक कॉटन के कपडे में लपेट कर