दाँतों का पीलापन दूर करने के लिए नीम काफी फायदेमंद होता है क्योकि नीम नेचुरल एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर है रोजाना नीम से दातून करने से दाँतो में दर्द नहीं होता और साथ ही पीलापन भी दूर होता है।https://ghareluideas.blogspot.com/2020/05/motapa-kese-dur-kare-weight-loss.html
1. तुलसी के पत्तो के द्वारा भी हम दांतो का पीलापन दूर कर सकते है। तुलसी के पत्तो को धुप में सूखा ले और सूखे हुआ पत्तो को पीस कर अपने टूथपेस्ट में मिला कर ब्रश करने से दांतो में चमक आती है।
2. दांतो के पीलेपन के लिए बेकिंग सोडा भी फायदेमंद है ब्रश करने के बाद थोड़ा बेकिंग सोडा लेकर दांतो को साफ़ करे। इससे दांतो पर जमी पीली परत साफ़ हो जाती है।
3. संतरे के छिलके और तुलसी के पत्तो को सुखाकर पाउडर बना ले। ब्रश करने के बाद दांतो पर इस चूर्ण से धीरे-धीरे मसाज करे।
4. नमक और सरसो के तेल को मिलकर दांतो को साफ़ करने से दांतो में चमक आने लगती है
5. रोजाना नीम से दातून करने से दाँतो में दर्द नहीं होता और साथ ही पीलापन भी दूर होता है।
Comments
Post a Comment